बलौदा बाजार

गोपालपुर में 40 किलो धान के बजाय हर एक कट्टे पर 1-2 किलो ज्यादा
12-Jan-2024 2:59 PM
गोपालपुर में 40 किलो धान के बजाय  हर एक कट्टे पर 1-2 किलो ज्यादा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सरसीवां,12 जनवरी।
नवगठित जि़ला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत उपार्जन केन्द्र गोपालपुर में  40 किलो धान के बजाय हर एक कट्टे पर 1 से 2 किलो वजन ज्यादा लेने का मामला सामने आया है।

सोमवार को 73 किसानों के नाम पर  टोकन कटा हुआ था, जहां किसानों ने 18 सौ कट्टा उपार्जन केन्द्र गोपालपुर में  धान दिया गया, जहां उपार्जन केन्द्र प्रभारी कृष्णा चन्द्रा और हमालों के द्वारा बिना तौल किये बोरों में पलटी किया जा रहा है और हर एक कट्टे में 1 से 2 किलो वजन ज्यादा लिया जा रहा है  और उपार्जन प्रभारी द्वारा  किसानों को अपने घर वजन कर लाने को बोला जा रहा है।

किसानों द्वारा लाए गए धानों को पलटी करवाने का सिलसिला चल रहा है और शाम होते ही उपार्जन केन्द्र में हमालों द्वारा धान बोरे का सिलाई करते समय बोरी से एक्स्ट्रा धान निकाला जा रहा है।

गोपालपुर उपार्जन केन्द्र धान खरीदी प्रभारी कृष्णा चन्द्रा से किसानों द्वारा लाए गये  धानों के बोरे में 1 से 2 किलो  अधिक तौल किये जाने संबंध में जानकारी लेने पर बताया कि मैं इस बारे में कुछ भी नहीं बता बता पाऊंगा। आप हमारे प्रबंधक रमेश कुमार नवरत्न से बात कर लें। मैं नाम मात्र का धान खरीदी प्रभारी हूं मैं किसानों के द्वारा उपार्जन केन्द्र लाए गये धानों नहीं देखता  और न ही हमाल लोग कितना  वजन  ले रहे हैं मैं नहीं जानता हूं। 

जबकि धान प्रभारी कृष्णा चन्द्रा के सामने  सोमवार को खरीदीं किये गये धान के कट्टों को हमालों से वजन करवाने से पता चला कि हर 40 किलो के तौर पर 1 से 2 किलो बोरी में अधिक तौल किया गया है। 

गोपालपुर उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी राकेश पटेल से  किसानों के बोरे  में  अधिक तौल लेने  की जानकारी के लिए उनके मोबाईल पर काल किया गया जहां उनका मोबाईल बंद बताया ।

माखन सिंह कंवर सीईओ बलौदाबाजार बिलाईगढ़ 
उपार्जन केन्द्रों के सीईओ माखन सिंह कंवर को दूरभाष के माध्यम से गोपालपुर उपार्जन केन्द्र में  अधिक धान लिए  जाने के  बारे में ‘छत्तीसगढ़’ ने अवगत कराया। जिस पर सीईओ ने  बताया कि अगर अधिक तौल कर धान लिया जा रहा होगा तो  वो ग़लत है । किसानों के  धान बोरे से  एक्स्ट्रा धान लेने का अधिकार नहीं है।


अन्य पोस्ट