बलौदा बाजार

निषाद समाज की बैठक
09-Jan-2024 2:43 PM
निषाद समाज की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 जनवरी। तरेंगा राज केवट निषाद समाज का सामाजिक बैठक ग्राम कड़ार तह.भाटापारा जिला बलौदा बाजार भाटापारा छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें तरेंगा राज निषाद समाज के पदाधिकारी एवं जिला क्षेत्र परिक्षेत्र राज डीह सामाजिक जन सम्मिलित हुए।

बैठक में सामाजिक निराकरण गतिविधियों एवं कई विषयों पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री रामचंद्र जी एवं श्री गुहा निषाद राज की पूजा आरती कर प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन लोकनाथ निषाद एवं सुधेराम निषाद के द्वारा किया गया।

जिलाअध्यक्ष कार्यकारिणी डॉक्टर नारायण प्रसाद निषाद ने कहा की सामाजिक नियमावली व कानूनी नियमों का पालन करते हुए जीवन को बेहतर जिया जा सकता है, हमें सरकार की लाभकारी योजनाओं का सदुपयोग करना चाहिए और अपने व्यक्तिगत जीवन का परिचय देते हुए कुशल जीवन यापन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

वहीं तरेंगा राज केवट निषाद समाज के अध्यक्ष रघुनाथ निषाद ने अपने वक्तव्य में कहा की हमें सामाजिक नियमावली का पालन करते हुए समाज को एक नई दिशा और दशा दी जा सकती है। वही अजीत निषाद ने अपना व्यक्तिगत विचार रखते हुए कहा कि हमारा समाज एक सभ्य और मेहनतकश समाज है, एक सभ्य समाज के लिए परिवार में शिक्षा और संस्कार के महत्व को आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में रामायण निषाद खेदन निषाद, राजकुमार निषाद, बडक़ु निषाद,  हीरा सिंह निषाद ,खोमकरण निषाद, रमेश निषाद,श्रीराम निषाद, रामलाल निषाद, बद्रिका निषाद ,मन्नू लाल निषाद,तोरण निषाद, दीपक निषाद,खिलेश्वरी निषाद,रमा निषाद,शैलेंद्र निषाद, रामू निषाद ,प्रेम निषाद, सुखीराम निषाद,मोहन निषाद,ईश्वर निषाद, मनोज निषाद, गरीबा निषाद, रामलाल निषाद आदि सामाजिक पदाधिकारी एवं स्वजातिजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट