बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 जनवरी। संकुल केंद्र सिंगारपुर में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन संकुल शैक्षिक समन्वयक वीरेन्द्र कुमार बंजारे, संकुल प्राचार्य संजय तिवारी एवं संकुल केंद्र सिंगारपुर अधीनस्थ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग रहा कार्यक्रम का शुभारंभ विकाखंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक लेखराम साहू ग्राम पंचायत के सरपंच शांति दीन दयाल साहू, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष कनक मनहरे, डॉ. गोपाल साहू एवं सिंगारपुर क्षेत्र के जनपद सदस्या शारदा गोलू गुप्ता के कर कमलों शुभारंभ किया।
संकुल अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक, शासकीय उच्च प्राथमिक एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 12वीं तक के बालक एवं बालिकाओं ने विभिन्न पारंपरिक खेल जिसमें फुगड़ी, कुर्सी दौड़, खो खो, कबड्डी, बोरा दौड़, त्रिटंगी दौड़, रस्सी दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद,100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व दिनांक 05/01/2024 को सेवानिवृत शिक्षक ललित कुमार यादव का सम्मान समारोह तथा सभी विद्यालय के बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा पंथी , सुवा, कर्मा, सरगुजिया, बस्तरिया आदिवासी नृत्य संगीत के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव रहे उनके द्वारा खेल में विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास हेतु खेल भी अनिवार्य हिस्सा है जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता संकुल प्राचार्य/ समन्वयक संजय तिवारी, वीरेन्द्र कुमार बंजारे विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. देवांगन जी बच्चों के सर्वागिन विकास सभी बच्चे किसी न किसी प्रतियोगिता में भाग लेने शिक्षा में कसावट लाने हेतु संकुल स्तर में होने वाली मासिक बैठक में जिला व विकासखंड के अधिकारियों के द्वारा शामिल शिक्षा व्यस्था में कसावट लाने हेतु बात कही और बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया।
छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के प्रांता अध्यक्ष विक्रम राय, सहा जिला परियोजना समन्वयक जहीर अब्बास, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक लेखराम साहू, तेजराम वर्मा संकुल शैक्षिक समन्वयक रामसागर पारा, लोचन नेताम संकुल शैक्षिक समन्वयक खोखली, मुकेश कुमार देवांगन संकुल शैक्षिक समन्वयक पंचम दीवान, सालिक राम साहू संकुल शैक्षिक समन्वयक इतवारीराम यादव, ओमप्रकाश ध्रुव संकुल शैक्षिक समन्वयक खपरी एवं संकुल अधीनस्थ शिक्षक बालक दास साहू दुखितराम साहू , सीमा साहू, संतोष कुमार वर्मा, शेखर कुमार वर्मा, गीता ध्रुव, ललिता वर्मा, चेतेन्द्र कुमार साहू, ढालेंद्र साहू, रूपेश कुमार मारकंडे , एवं खेल में निर्णायक के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक फिरोज टंडन, सोनचंद ध्रुव, भोला राम ध्रुव, मुरीत ध्रुव, द्रोण ध्रुव इस तीन दिवसीय खेल में सभी शिक्षक शिक्षकों एवं मध्यान्ह भोजन स्व सहायता समूह से मोमिन साहू, रामकली वर्मा, शाम बाई, राजकुमारी, नीरा कुर्रे, मान कुंवर, दुलौरीन बाई सभी के सहयोग से संपन्न हुआ।


