बलौदा बाजार

नगर साहू समाज ने नवनिर्वाचित विधायक इन्द्र साव का किया सम्मान
08-Jan-2024 4:33 PM
नगर साहू समाज ने नवनिर्वाचित विधायक इन्द्र साव का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 जनवरी।
नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा गत 5 जनवरी को साहू छात्रावास, दानवीर भामाशाह चौक के पास, परशुराम वार्ड में समाज के नवनिर्वाचित विधायक इन्द्र साव जी का सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर इन्द्र साव जी ने कहा कि हमारा समाज आज के इस आधुनिक युग में सर्व समाज के हित में लगकर काम कर रहा है। समाज सभी वर्ग के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर प्रकार के लोकोपयोगी कार्यों में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। नि:संदेह हमारा समाज बहुत मेहनती है। वह अपनी ईमानदारी के साथ छत्तीसगढ़ महतारी के दू्रतगति से विकास के लिए अपनी कमर कस के विभिन्न कार्यों में लगा हुआ है। आज शिक्षा के क्षेत्र में भी हमारा समाज अग्रणी की भूमिका में खड़ा नजर आता है। अभी हमें और भी कई सोपान पूरे करने है, इसके लिए आपने सभी समाजिक बंधुओं से अच्छी मेहनत करने का भी आव्हान किया। 

इस सामाजिक कार्यक्रम में सुकृत साहू, सालिकराम साहू, शंकरलाल साहू, दीनदयाल (रामु) साहू, घनाराम साहू, कल्याणी साहू, मनीराम साहू, नारायण साहू, लुकु साहू, जीत नारायण साव, लिकेश साहू, सती साहू, नीरादेवी साहू, लखन साध्य, पिलाराम साहू,तरुण साहू, कांतिलाल साहू, धरमेंद्र साहू, मानकुंवर साहू, दारा साहू, महेंद्र साहू, सुखदेव साहू, लेवेश साहू, सोनू साहू, लाला साहू, दुखित साहू, रवि साहू, चंद्रप्रकाश साहू, कामना साहू, रूखमणी साहू, बोधनी साहू व बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट