बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 जनवरी। पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मेहता नगर भाटापारा में चेतन जांगड़े अपने घर के सामने तालाब पार में कुछ लोग बैठकर कागज में अंकों से नंबर लिखकर पैसा का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है की सूचना पर एक व्यक्ति को हमराह स्टाफ एवं गवाहों के घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी चेतन जांगडे (34) ने सट्टा पट्टी कागज में नंबरों का अंक लिखकर पैसा का सट्टा पट्टी का जुआ खिलाना बताया। जिनकी पुछताछ करने पर एक सफेद कोरा कागज में लिखा अंकों का अंकित सट्टा पट्टी, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1200 रूपये को पेश किया जिसे मौके पर मुताबिक जब्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जब्त कर एवं आरोपी को धारा 91 जाफौ के तहत सट्टा एफ पट्टी अंकों का नंबर लेख कर खिलाने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया। जो आरोपी द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं होना लेख कर देने से आरोपी को मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर मौके पर देहाती नालसी लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्र. 09/23 धारा 6 छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


