बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जनवरी। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा से नहीं ईवीएम मशीन से हारी है, जिसके विरोध में सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष पूरे तथ्यों एवं प्रमाणों के साथ पूरी जानकारी भेजी जा रही है, ताकि भाजपा यह षडय़ंत्र लोकसभा चुनाव में दोबारा दोहरा न सके। उक्त बातें बलौदाबाजार विधानसभा के कांग्र्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे शैलेष नितिन त्रिवेदी ने गुरूवार को बलौदाबाजार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
श्री त्रिवेदी ने कहा- मैं निर्वाचन व्यय पत्रक प्रस्तुत करने और स्वीकृत होने की अर्थात चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने की प्रतीक्षा कर रहा था। इस बीच लगातार जनता के बीच जा रहा हूं दौरा कर रहा हूं, दुख-सुख में शामिल हो रहा हूं, विभिन्न कार्यक्रमों में जा रहा हूं। खासकर तिल्दा क्षेत्र में ज्यादा आमंत्रण आये है। स्पष्ट रूप से यह बात उभर कर सामने आ रही है कि हम भाजपा से नहीं ईवीएम मशीन से चुनाव हारे हैं।
बलौदाबाजार में, छत्तीसगढ़ में अनेक चिंहित विधानसभा क्षेत्रों में, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हुआ है, जनभावनाओं का निरादर हुआ है। इस विषय में मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय को पूरी जानकारी भेज रहा हूं। सप्रमाण और तथ्यों के साथ भेज रहा हूंू ताकि इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों में भी यह सब दोहराया न जा सके।


