बलौदा बाजार

शाकाहार को प्रेरित व प्रोत्साहित करने में मरार समाज का उल्लेखनीय योगदान -शिवरतन
05-Jan-2024 3:42 PM
शाकाहार को प्रेरित व प्रोत्साहित करने में मरार समाज का उल्लेखनीय योगदान -शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 जनवरी। भाटापारा विधानसभा के ग्राम दरचुरा में बुधवार 03 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश(को.) मरार पटेल समाज द्वारा शाकंभरी पूजा महोत्सव-माता सावित्री बाई फूले जयंती एवं वृहद सामाजिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह में अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा सम्मिलित हुए थे। अध्यक्षता को. मरार समाज के प्रदेशाध्यक्ष सुनील पटेल  ने की। विशिष्ट अतिथि प्रेमचंद पटेल, राजेन्द्र नायक, तेजराम पटेल, पवन पटेल, अमर पटेल, लोचन पटेल, गया पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, रामेश्वर पटेल, शोभा राम पटेल, त्रिनाथ पटेल, अतिथिगण मंचस्थ थे।

भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि वनस्पति की देवी मां शाकंभरी ने अपने शरीर से उत्पन्न शाक-सब्जियों, फल-मूल आदि से संसार का भरण-पोषण किया था। जिसकी आराधना करने वाला पटेल समाज एक जागरूक एवं मेहनतकश समाज है। जो अपनी मेहनत से समाज के सभी वर्गों को खाद्य पदार्थ प्रदान करता है। यह समाज न केवल सभी समाजों को पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्रदान करता है, वरन रोजगार भी उपलब्ध कराता है, शाकाहार को प्रेरित व प्रोत्साहित करने में मरार समाज का उल्लेखनीय योगदान है।

उन्होंने कहा कि सर्व समाज को पोषक खाद्य प्रदान करने वाला पटेल समाज को समय के अनुरूप आधुनिक खेती करने की जरूरत है। वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करके पारंपरिक खेती को और ज्यादा सुदृढ़ किया जा सकता है। कृषि का क्षेत्र आज के समय में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल से ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है अत: समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमें खुद को शिक्षित करना जरूरी है। मैं समाज के युवाओं से कहना चाहता हूँ कि उच्च शिक्षा ग्रहण करें तथा इसका उपयोग कृषि को उन्नत करने में करें।


अन्य पोस्ट