बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 4 जनवरी। परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती ग्राम पंचायत फरहदा एवं गाड़ाडीह में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर के के देवांगन सदस्य प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा शामिल हुए। देवांगन ने सभी को परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती की हार्दिक बधाई शुभकामनाए दीए, देवांगन ने सभी को बाबा जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही, सतनामी समाज का इतिहास हमेशा से ही गौरवशाली रहा है।
औरंगजेब मुगल शासक से भी सतनामी समाज युद्ध किया है, यह निडरता को आज भी समाज में देखने को मिलता है, और आज भी समाज संगठित होकर बाबाजी की जयंती को गांव-गांव में मनाते है। पंथी नृत्य के माध्यम से बाबाजी का संदेश लोगों तक पहुंचाते हैं। देवांगन ने सभी को शराब जैसे नशे से दूर रहने और शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही। इस अवसर पर फरहदा के जनपद सदस्य महेश जांगड़े, राजेंद्र सोनवानी, रोहित यदु, स्वप्निल नामदेव मैनेजर यूनियन बैंक, गाड़ा डीह के राकेश टंडन, गीता गांव के पंच गण एवं समस्त ग्रामवासी उपास्थित रहे।


