बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 जनवरी। ग्राम अमोदी में शराब सेवन के पश्चात दो दोस्तों के मध्य बहस के बाद हाथापाई शुरू हो गई। जिसके बाद नाबालिगने अपने ही दोस्त के सर को पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गिधौरी पुलिस एवं गिरौधपुरी चौकी को जानकारी मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल को कसडोल स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बलौदाबाजार रिफर किया गया। वहीं नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार ग्राम अमोदी में बुधवार को करीब 2 बजे खिलेंद्र करस (22 वर्ष) कोसमसरा थाना कसडोल तथा उसका नाबालिग दोस्त दोनों ने पहले तालाब के पास बैठकर शराब पीया, इसके बाद इसी मामले को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी जो झूमाझटकी और मारपीट में तब्दील हो गई।
इसी दौरान अक्रोशित नाबालिग ने पास रखा बड़ा पत्थर उठाकर निखिलेश करस के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे निखिलेश करस का चार से पांच दांत भी टूट गया। नाबालिग उसे मृत समझ कर वहां से भाग खड़ा हुआ।
वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने होने पर तत्काल गिरोधपुरी गिधौरी थाना एवं पुलिस चौकी को गिरौधपुरी में सूचना दी। मौके पर पुलिस ने घायल को कसडोल भेजा, जहां नाजुक स्थिति देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रिफर किया गया, वहीं नाबालिह आरोपी से करीब 3 हजार दो पैग एक एटीएम दो बीयर की बोतल चखना बरामद किया गया जिससे पूछताछ जारी है।


