बलौदा बाजार

खेत में बुजुर्ग की लाश हाथ में जैतखंभ का चित्र व नाम
03-Jan-2024 9:57 PM
खेत में बुजुर्ग की लाश हाथ में जैतखंभ का चित्र व नाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुढ़ेला के एक खेत में अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है। मौत का कारण अज्ञात है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। आसपास के गाँव में परिजनों की तलाश कर रही है।

 जांच अधिकारी एमएन बंजारे एएसआई ने बताया कि मृतक लगभग 70 साल का लग रहा है। आरेंज कलर का टीशर्ट व बरमुड़ा पहना हुआ है। मृतक के एक हाथ में जैतखंभ की तस्वीर और रेस कुमार एतवारा बाई व दूसरे हाथ में चिन्ताबाई लिखा हुआ है।

मृतक के पास एक फटा हुआ कंबल मिला है। मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। मौत का कारण अज्ञात है। शव को पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, फिलहाल शव मच्र्युरी में रखा गया है। पुलिस मर्ग कायम कर आसपास के गाँव में मुनादी कराकर परिजनों की तलाश में जुटी है।


अन्य पोस्ट