बलौदा बाजार

अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली
31-Dec-2023 7:06 PM
अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 31  दिसंबर।
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव भी राममय हो गया है। अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश की पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा निकली गई।

ग्राम चौरेंगा  में  कलश के साथ भव्य शोभायात्रा मानस भवन प्रांगण से निकाली गई। जिसमें समस्त ग्रामवासी  शामिल हुए । बालिकाएं, महिला, युवा बच्चे, बूढ़े  उत्साह के साथ गांव  में  शोभायात्रा के दौरान भजन कीर्तन गाते रहे । मानस भवन मंदिर में पहुंचकर कलश स्थापित किया।
 
मानस मंडली के अध्यक्ष तिरथ राम सेन उपाध्यक्ष रामखिलावन साहू, कोषाध्यक्ष दाऊ  वीरेंद्र सिंह वर्मा संचालक नरेश कुमार वासुदेव, सहसंचालक मुन्ना साहू रमाशंकर चौहान ,नारायण चौहान, रूपेंद्र चौहान, अशोक सिंह ठाकुर, ढेलू  राम ध्रुव, राधेलाल वासुदेव, भोलाराम साहू भुकलु  साहू उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट