बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 27 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनेली में शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस आदिवासी समाज के द्वारा मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश अग्रवाल एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा शामिल हुए।
कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए, सर्वप्रथम अतिथियों के पहुंचने के पश्चात अतिथियों का समाज की ओर से भव्य स्वागत सत्कार किया गया।
इस अवसर पर सतीश अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सतीश अग्रवाल ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति थे। अंग्रेज हुकूमत के कुशासन के खिलाफ प्रजा के हितों के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया और संघर्ष करतें हुए उन्होंने अपनी शहादत दी, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सतीश अग्रवाल एवं सुशील शर्मा ने उनको इस अवसर पर सादर नमन किया। इस अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर समस्त कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेतागण व ग्रामीणजन एवं अन्य ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।


