बलौदा बाजार

20 अंक के साक्षात्कार में मिले 23, जॉइनिंग आदेश के लिए विभाग के चक्कर
21-Dec-2023 2:41 PM
20 अंक के साक्षात्कार में  मिले 23, जॉइनिंग आदेश  के लिए विभाग के चक्कर

आत्मानंद स्कूल में संविदा भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर।
जिले में इस वर्ष आत्मानंद विद्यालय में संविदा शिक्षक भर्ती के दौरान गजब का खेल जारी है। यदि इस मामले की उच्च स्तर पर निष्पक्ष जांच कराई जाए तो भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियमों को ताक पर रखकर की गई गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है। 

इस मामले में पीडि़त लोगों का कहना है कि संपूर्ण मामले को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने के बावजूद अब तक नहीं मिल पाने से उन्हें भटकना पड़ रहा है। संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल कुछ लोगों द्वारा कतिपय अधिकारियों पर अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए साजिश रचने का आरोप भी लगाया जा रहा है। 

शुरू से गड़बड़ी की शिकायत 
नियमों के अनुसार इंटरव्यू में किसी भी अभ्यर्थी को 20 अंक से ज्यादा नहीं दिया जा सकता था, पर दो अभ्यर्थी को इंटरव्यू में 22, 23 अंक दे दिया गया। जिस पर शिकायत करने पर उसे लिपि की त्रुटि बात कर सुधार दिए जाने की बात कही गई थी।

शिक्षक विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया सहित चयनित उम्मीदवार की सूची संबंधित वेबसाइट में अपलोड किया गया। इसके बाद चयनित उम्मीदवार लगातार जॉइनिंग आदेश के लिए विभाग का चक्कर काटते रहे, लेकिन उन्हें मोबाइल पर सूचित करने तथा वेबसाइट पर जानकारी मिल जाने की बात कह कर उन्हें लौटा दिया जा रहा।

जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद हल नहीं 
अभ्यर्थी उमाशंकर साहू द्वारा 4 दिसंबर को जिलाधीश को आवेदन देकर अवगत कराने पर समस्या हल करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 15 दिवस तक इंतजार करने के बावजूद जॉइनिंग आदेश नहीं मिल पाने पर मंगलवार 19 दिसंबर को पुन: जिलाधीश को आवेदन देकर निवेदन करने पर कहा गया कि प्रदेश में सरकार बदल गई है। अब सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

समय पर जानकारी नहीं दी गई 
आत्मानंद स्कूल ग्राम ओटगन विकासखंड पलारी के अंतर्गत कला संकाय हेतु चयनित अभ्यर्थी उमा शंकर साहू निवासी ग्राम हरिन भ_ा ने बताया कि विभाग द्वारा अपलोड की गई सूची में 6 अक्टूबर की तारीख लिखे होने के बावजूद उसे 9 अक्टूबर 2023 को अपलोड किया गया, इसमें 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक संबंधी शाला में पहुंचकर जॉइनिंग करने का समय दिया गया, इसके बाद वह लगातार जॉइनिंग आदेश की प्रति लेने के लिए चक्कर काटता रहा लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जॉइनिंग आदेश की प्रति निर्धारित अवधि के भीतर उपलब्ध कराने के बजाय आचार संहिता का हवाला देकर घुमाया गया।

आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात 4 दिसंबर को उसे जॉइनिंग आदेश की प्रति एमडीवी स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक द्वारा प्रदान की गई। इसमें 6 से 16 अक्टूबर तक संबंधित शाला में पहुंचकर जॉइनिंग करना उल्लेखित था। जिस पर पूछे जाने और उक्त जॉइनिंग आदेश की मूल प्रति वापस लेकर संशोधन के पश्चात देने की बात कह कर लौटा दिया गया। लेकिन उसके बाद उसे संबंधित आदेश की प्रति प्रदान नहीं की गई है।

वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती
जिला के विभिन्न अंग्रेजी माध्यम वाले आत्मानंद स्कूल में संविदा शिक्षकों के 123 रिक्त पदों की भर्ती के लिए कलेक्टर कार्यालय से 13 सितंबर को विज्ञापन जारी किया गया था,जिसमें वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती किए जाने शैक्षणिक योग्यता में 80 फीसदी और इंटरव्यू में 20 फीसदी मिलकर 100 अंक के हिसाब से मेरिट सूची बनाई गई थी। परीक्षा में लगातार 5 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जब मेरिट सूची बनी तो चयनित सूची पर शुरू से सवाल खड़ा हो गया था।

जानकारी नहीं, पूर्व डीईओ के पास है फाइल 
 जिला शिक्षा अधिकारी बलौदा बाजार बीएल देवांगन का कहना है कि आत्मानंद विद्यालय में संविदा शिक्षा भारती से संबंधित कोई भी फाइल व जानकारी मेरे पास नहीं है। अभी भी फाइल पूर्व में जिलाधीश अधिकारी के पद पर कार्यरत श्री शर्मा के पास है वही इस मामले में जानकारी दे सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट