बलौदा बाजार
लोकसभा चुनाव के कारण मार्च में बोर्ड परीक्षा करा लेने की तैयारी, कोर्स पूरा करना चुनौती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 दिसंबर। आगामी लोकसभा चुनाव के पहले इस बार दो माह पहले ही सीबीएसई ने परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। कक्षा दसवीं हाई स्कूल और कक्षा 12वीं इंटरमिडियट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। वहीं चुनाव के चलते कोर्स पूरा नहीं होने के बावजूद माध्यमिक शिक्षक मंडल छत्तीसगढ़ की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं भी एक और दो मार्च से शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही है। अब इसी के हिसाब से तैयारी भी की जा रही है।
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी बीएल देवांगन का कहना है कि चुनाव के चलते अध्यनरत कुछ प्रभावित जरूर हुआ है। मगर उसे अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोर्स को पूरा कर लिया जाएगा। संभावना है मार्च के अंतिम सप्ताह तक परीक्षाएं कर दी जाएगी। अभी डेट नहीं आई है।
शासन के उच्च अधिकारियों ने नीचे के इसी तरह के संकेत दे रहे हैं। चुनाव और शिक्षकों की हड़तालों के बीच पहले ही कोर्स 50 फीसदी ही पूरा हो पाया है अगले कुछ महीनो में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है ऐसे में स्कूल प्रबंधन के लिए कोर्स पूरा कर पाना सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि कहा जा रहा है कि एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स पूरा करने की बात कही जा रही है लेकिन इससे बच्चों को परेशानी होगी।
सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेगी वही 12वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो जाएगी जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा मार्च के आखिरी सप्ताह तक खत्म हो जाएगी। इस बार जिले में 10वीं 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 2 हजार परीक्षा थी तो वही माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 33 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। सीबीएसई परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम दो महीना पहले तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल की शिक्षा परीक्षा अधूरे कोर्स के बावजूद मार्च में ही संपन्न करने के चलते सिलेबस को भी दिसंबर माह तक पूरा करवाना होगा ताकि रिवीजन करने समय मिले।
शिक्षकों के 4237 पद खाली
स्कूल में 50 फीसदी कोर्स ही पूरे हो पाए हैं इस सत्र में चुनाव के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित शिक्षकों की हड़ताल ने की है जो तीन बार हुई है। वही रही सही कसर शिक्षकों की कमी ने पूरा कर दी। अकेले बलौदाबाजार जिले में शिक्षकों के 4137 पद खाली हैं।
बलौदाबाजार जिले में 2061 सरकारी स्कूल है जिसमें 1189 प्राथमिक शाला 638 माध्यमिक शाला 98 हाई स्कूल एवं 133 हाई सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में साढे तीन लाख छात्र अध्यनरत हैं। इसने छात्रों को पढऩे के लिए मात्र 9045 शिक्षा की है। यानी एक शिक्षक के ऊपर 40 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा है। हर साल की तरह इस साल भी जिला शिक्षा विभाग ने सत्र की शुरुआत में रोड मैप तैयार किया था मगर तमाम परिस्थितियों ने इसे अंजाम तक पहुंचने ही नहीं दिया।
इस साल एक या दो मार्च से शुरू हो सकती है बोर्ड परीक्षाएं
इस बार नवंबर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ जबकि अगले सत्र 2024 अप्रैल में लोकसभा चुनाव होना है इसमें शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी। साथ ही स्कूलों को पोलिंग बूथ भी बनाया जाता है। इस कारण सीबीएसई ने परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित समय से लगभग दो महीना पहले कर दिया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं के लिए तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ।


