बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 19 दिसंबर। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बलौदाबाज़ार अधिवक्ता एकादश प्रथम एवं न्यायाधीश एकादश द्वितीय स्थान पर रहे।
जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाज़ार द्वारा 16 से 18 अक्टूबर तक इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बलौदाबाज़ार अधिवक्ता एकादश ने न्यायाधीश एकादश द्वारा बनाए गए 54 रन का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। मैच में अधिवक्ता अंचल महान 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में बलौदाबाज़ार सीनियर, बलौदाबाज़ार जूनियर ए, बलौदाबाज़ार जूनियर बी,भाटापारा अधिवक्ता संघ, कसडोल अधिवक्ता संघ, कर्मचारी संघ भाटापारा, लिपिक संघ बलौदाबाज़ार, कर्मचारी संघ बलौदाबाज़ार, न्यायाधीश एकादश टीम ने भाग लिया। लीग मैचों के पश्चात् बलौदाबाज़ार जूनियर बी टीम एवम न्यायाधीश एकादश के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बलौदाबाज़ार ने कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में न्यायाधीश गण सहित जिला अभिभाषक संघ के सरक्षक ठाकुर बी पी सिंह अध्यक्ष मो शारीक खान , सचिव गणेश शंकर साहू, क्रीड़ा सचिव मिथलेश ओझा,उपाध्यक्ष द्वय रमेश पटेल, नंदिनी वर्मा, कोषाध्यक्ष आर एस जान, सहसचिव सूर्य प्रकाश पुरेना कार्यकारिणी सद्स्य शिव नरेश मिश्रा , पालेश्वर साहू, राजेंद्र पटेल, ओंकार जयसवाल, शारदा सोनी सहित अधिवक्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।


