बलौदा बाजार
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान
19-Dec-2023 9:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 19 दिसंबर। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शहर के वार्डो में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा पंचायतो में जनपद सीईओ व सचिव की निगरानी में सफाई अभियान चलाने के साथ ही पूर्व में निर्मित अटल चौक की साफ- सफाई, मरम्मत एवं रंग- रोगन का कार्य शुरु किया गया है।
विगत दिनों नगरीय निकयों के विभिन्न वार्डो सहित संयुक्त जिला कार्यलय परिसर, ग्राम दतान, अर्जुनी, गुडेलिया, निपानिया, सेमरडीह, पनगांव, खैरा, पंडरिया आदि ग्राम पंचायतो में स्वच्छत अभियान चलाकर सडक़, हैण्डपम्प के आसपास की साफ सफाई किया गया।
यह सफाई अभियान सतत रुप से जारी रहेगा। अटल चौक की साफ सफाई, मरम्मत व रंग रोगन किया जा रहा है जिससे वह भी संवरने लगा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


