बलौदा बाजार
लवन, 18 दिसंबर। संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक फिरित राम बंजारे के घर में भी गुरुघासीदास जयन्ती को विधिवत हर्षोल्लास से मनाए गए। सत्य के प्रतीक जैतखाम में विधिवत पूजा-अर्चना कर नए सफेद ध्वज चढ़ाए कर आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किये गए।
इस अवसर पर गांव से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ श्री बंजारे के घर में देखने को मिली। सभी श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि एवं हरियाली की कामना की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश्वर पैकरा, गोलू कैवर्त पत्रकार, कोटवार अमृत लाल चौहान,श्री बंजारे के सहित परिवार के सदस्यों में कृष्ण कुमार बंजारे, एएसआई मेघनाथ बंजारे, राजेंद्र बंजारे, बरत बंजारे, बरातू बंजारे, मन्नू बंजारे, उत्तम बंजारे, सहित महिलाओं एवं बच्चों की उपस्थिति रही।


