बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। सिरियाडीह मार्ग की दूरी 13.15 किमी है। इस 15 किमी की सडक़ में ग्राम करदा, मरदा गांव भी पड़ता है। इस रोड को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ निर्माण योजना के तहत बनाया गया है। जिसमें अवैध रेत की बड़ी-बड़ी गाडिय़ां चलती है। जिस वजह से यह रोड समय से पहले ही खराब होता जा रहा है। इस रोड को जर्जर होता देख ग्राम करदा के सरपंच महेश साहू, मरदा के सरपंच कारीबाई जोशी सिरियाडीह के सरपंच देवकुमार यादव के द्वारा 13 दिसंबर को जिले के कलेक्टर, कार्यपालन अभियंता, मुख्य अभियंता रायुपर को लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
आवेदन में उल्लेख है कि इस मार्ग पर 1000 से 1200 फीट तक रेत से भरी हाईवा गाडिय़ां हर दिन 150 से अधिक चलती है। ओवरलोड वाहनों पर पानी रिसता रहता है। इस वजह से यह सडक़ समय से पहले बहुत ही ज्यादा जर्जर हो गई है। उक्त सडक़ को ठेकेदार के द्वारा कई बार मरम्मत भी किया जा चुका है।
वाहन चालकों को मना करने पर नहीं मान रहे हैं। क्षमता से अधिक ओवरलोड वाहनों के चलने से इस रोड पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे बन रहे हंै, जिससे इस रोड पर आने-जाने वाले स्थानीय राहगीरों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
इस रोड पर चलने वाली भारी वाहनों को विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। भारी वाहनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है। यदि समय रहते प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो करोड़ों की लागत से बनी यह रोड अत्यधिक जर्जर हो जाएगी।


