बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,18 दिसंबर। जिले के ग्राम अर्जुनी में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक टंक राम वर्मा को कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन विधायक निर्धारित समय से काफी विलंब से कार्यक्रम में शामिल होने वहां पहुंचे।
इस बीच पीएम के वर्चुअल कार्यक्रम के बाद कलेक्टर चंदन कुमार हितग्राहियों को सामान बांटने लगे थे। जिस पर वहां उपस्थित कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के पहुंचने का इंतजार करने की गुजारिश कलेक्टर चंदन कुमार से की गई। जिसके बाद विधायक के पहुंचने के पूर्व ही कलेक्टर कार्यक्रम स्थल से चले गए।
ज्ञात हो कि विधायक निर्वाचित होने के पश्चात टंक राम वर्मा ने शुक्रवार को पहली बार मीडिया से रूबरू होने के दौरान जिला प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि चुनाव प्रचार के दौरान कलेक्टर एसडीएम व तहसीलदार ने ग्राम नायकटाढ से भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी इसलिए की थी कि वह महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवा भरा रहे थे। कार्यकर्ताओं पर धारा 151 तहत कार्यवाही की गई थी। इसके पश्चात रात भर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा छोडऩे के लिए तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया, इसके बाद कार्यकर्ताओं को जमानत पर छोड़ा गया था।
उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कहते हुए यह भी कहा था कि बेवजह प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने वाले अधिकारियों को बक्सा नहीं जाएगा तथा शासन से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की जाएगी।


