बलौदा बाजार

मालवाहकों में ढो रहे सवारी
18-Dec-2023 6:24 PM
मालवाहकों में ढो रहे सवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 दिसंबर। क्षेत्र में धड़ल्ले के साथ मालवाहक पिकअप, 407 वाहनों में सवारी ढोने का काम तेजी से जारी है। मालवाहक वाहन चालकों को न तो पुलिस का खौफ है, और न ही दुर्घटना होने का किसी प्रकार भय।

यह नजारा लवन मुख्य मार्ग, अहिल्दा मार्ग की सडक़ों पर आसानी से देखा जा सकता है। जहां आए दिन इस तरह की तस्वीरें सामने आती रहती है। मालवाहकों, ट्रैक्टरों, मेटाडोर आदि में सवारी बिठाकर ले जाने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से वाहन चालकों का हौसला बुलंद हो जाता है। वहीं, कई जगह हादसा होने के बाद भी वाहनों में ठूंस-ठूंसकर सवारियां भरकर बेखौफ होकर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। जबकि जिले की इन सडक़ों में दुर्घटना की वजह से कई जिंदगियां असमय ही काल के गाल में समा रही है और उसकी एक वजह वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को ढोना भी रहा है।

कुछ चंद रुपयों के लालच में ऐसे वाहन चालक और मालिक लोगों की जिंदगी के साथ खुला खिलवाड़ करने पर आमादा हो गए है। आमतौर पर ग्रामीण किसी कार्यक्रम में शामिल होने सामूहिक रूप से जाते हंै, तो ऐसे वाहनों का उपयोग करते हंै। पुलिस भी इन्हें नहीं रोकती है।

आश्चर्य तो इस बात का है कि इन्हें पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नही है। पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के चलते वाहन चालक बेखौफ होकर सवारी ढोते दिख रहे हैं। संबंधितों को इस पर तत्काल पहल कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।


अन्य पोस्ट