बलौदा बाजार

विजय दिवस समारोह में भाटापारा विधायक हुए शामिल
17-Dec-2023 7:44 PM
विजय दिवस समारोह में भाटापारा विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 दिसंबर। जय स्तम्भ चौक भाटापारा में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,जिला-बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा स्वर्णिम विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भाटापारा के नवनिर्वाचित विधायक इन्द्र साव उपस्थित रहे।

विधायक इन्द्र साव ने अपने उद्बोधन में अपने आपको विधायक बनने के पश्चात पहली बार भाटापारा के हृदय स्थल भारत माता चौक में खुले में मंच देने पर पूर्व सैनिक भाइयों को धन्यवाद दिया। साथ ही स्वर्णिम विजय दिवस के इस कार्यक्रम में विधायक ने अपने भी राजनीति में आने से पूर्व के फ़ौज में आने की बात बतलाते हुए शारीरिक परिणाम सही न आने के कारण फौजी नहीं बन पाने का अफसोस जाहिर किया।

कार्यक्रम में आये हुए बच्चों को बढ़-चढ़ कर राष्ट्र रक्षा के लिए फ़ौजी बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी बच्चो को सम्मान स्वरूप सम्मान राशि प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन में मोमबत्ती जलाकर, नारायणपुर में हुए आईईडी धमाके में शहीद हुए सीएएफ जवान भाई मिथलेश साहू को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व फ़ौजी भाई नारायण साहू, आर.पी. पटेल, वीणा साहू, दिवाकर मिश्रा, अरुण यादव, ईश्वर सिंह ठाकुर जीत नारायण  साव, तिलक साहू, अजय साहू, सत्यजीत सेंड, विवेक यदु, मुकेश हेंवार व अन्य स्कूली बच्चे व आम जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट