बलौदा बाजार

सूने मकान से लाखों की चोरी, 4 नाबालिग पकड़ाए
16-Dec-2023 8:14 PM
सूने मकान से लाखों की चोरी, 4 नाबालिग पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 दिसंबर। सूने मकान से लाखों की चोरी करने वाले चार नाबालिगों को थाना हथबंद पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। रिपोर्ट करने के 24 घंटे के भीतर चोरी के सभी आरोपियों को पकड़ते हुए चोरी का पूरा सामान बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थीया नोबिता यादव 13 दिसंबर को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिसमें प्रार्थिया द्वारा उनके दो निवास स्थल भाटापारा तथा हथबंद में होना, जिसमें से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को हथबंद वाले निवास में आकर रहना उल्लेख किया गया हैं। 21 नवंबर से 02 दिसंबर तक बच्चों का स्कूल में परीक्षा चल रहा था। इस बीच में हम सभी लोग हथबंद अपने निवास पर नहीं आ पाये थे, उसके पश्चात जब 9 दिसंबर को हथबंद अपने निवास पर जब आये तो, घर स्टोररूम (बाथरूम) में रखे सोने चांदी के आभूषण, अंगुठी, हार, लाकेट, फुल्ली, पायल आदि कुल कीमती 4,15,000 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में संदेही 4 नाबालिगों से पुछताछ किया गया, जिसमें नाबालिगों द्वारा चोरी करना कबूलने से मेमोरेण्डम कथन पर चोरी गये संपूर्ण सोने चांदी के जेवर कीमती 4,15,000 को बरामद किया गया है। प्रकरण में चारों नाबालिगों का सामाजिक पृष्ठिभूमि भरकर किशोर न्यायबोर्ड न्यायालय बलौदाबाजार पेश गया है।


अन्य पोस्ट