बलौदा बाजार

मछुवा सहकारी समिति सदस्यता सूची का प्रकाशन, 19 तक दावा-आपत्ति
16-Dec-2023 8:10 PM
मछुवा सहकारी समिति सदस्यता सूची का प्रकाशन, 19 तक दावा-आपत्ति

बलौदाबाजार, 16 दिसम्बर। सोसाइटी बोर्ड के सदस्यों का निर्वाचन आगामी तिथि को साधारण सभा/ विशेष साधारण सभा में सम्पन्न की जायेगी। समिति की सदस्यता सूची का प्रकाशन संस्था कार्यालय असनींद, विकासखंड कार्यालय बलौदाबाजार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. शाखा कसडोल एवं कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलौदाबाजार में किया गया है। सूची के संबंध में यदि किसी भी सदस्य को सूची प्रकाशन पर दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो दिनांक 13 से 19़ दिसम्बर तक सोसायटी कार्यालय में सचिव, जानकी यदु या कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बलौदाबाजार में सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते हंै।

प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण सोसायटी कार्यालय में 20 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। उक्त दावा आपत्तियों के निराकरण के दिन सदस्य उपस्थित हो सकते हैं। आपत्तियों के संबंध में पृथक से व्यक्तिगत सूचना नहीं दी जायेगी। यदि किसी सदस्य की कोई आपत्ति है और वह उपस्थित नहीं होता है तो भी उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर आपत्तियों का निराकरण किया जावेगा।


अन्य पोस्ट