बलौदा बाजार

फरार आरोपी गिरफ्तार
15-Dec-2023 8:49 PM
फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 दिसंबर। लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपी को धारा 186,353,294,506,332 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया। 

पुलिस के अनुसार 18 अगस्त 22 को तत्कालीन मुख्यमंत्री के भाटापारा शहर के रावण भाटा मैदान पर आगमन था जिस पर हेलीपेड सुरक्षा ड्रयूटी पर शासकीय कर्मचारी ड्यूटी कर रहे थे तभी शासकीय कर्मचारी के अपने कर्तव्य निर्हवन करने के दौरान आरोपी  लालूदास मानिकपुरी  व्दारा बैरीकेट को लांघ कर सुरक्षा घेरा को तोडक़र अन्दर प्रवेश किया जिसे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व्दारा रोके जाने पर आरोपी व्दारा राजनीतिक धौंस दिखाते हुए कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करते हुये डराने धमकाने एवं व्यवधान करने का प्रयास किया गया।

फरार आरोपी लालूदास मानिकपुरी (36) घटना समय से फरार था दौरान विवेचना के जरिये मुखबिर की सूचना पर लालूदास मानिकपुरी को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो उपरोक्त प्रकरण में अपराध करना स्वीकार  किया कि आरोपी का कृत्य अपराध सदर का धारा का पाये जाने से विधिवत  गिरफतार किया गया।


अन्य पोस्ट