बलौदा बाजार

पेंशनर्स एसोसिशन की बैठक 17 को
15-Dec-2023 8:44 PM
पेंशनर्स एसोसिशन की बैठक 17 को

भाटापारा, 15 दिसंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा भाटापारा  की मासिक बैठक इस माह रिंग रोड स्थित केसरवानी भवन के बाजू में रोहित निर्मलकर के निवास में समस्त पेंशनरों को पेंशनर्स दिवस के एक दिन पूर्व सम्मानित करने के निर्णय के कारण समय 1 बजे रखा गया है जिसमें विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग से प्रथम श्रेणी अधिकारी से सेवानिवृत श्री चौधरी सर उपस्थित रहेंगे। बैठक में सत्ता परिवर्तन के बाद धमतरी जिला के ब्लॉक भखारा में 17 दिसंबर में पेंशनर्स दिवस में भाग लेने के कारण 1 दिन पूर्व बैठक का निर्णय लिया गया है।

अन्तरराष्ट्रीय रामायण समारोह नेपाल में ललित ठाकुर एवं अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा के सहयोग से सम्मलित होने वाले समस्त पेंशनर्स साथी अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी एवं सहयोग राशि लेकर उपस्थित रहे, जिसके आधार पर नेपाल यात्रा की अंतिम कार्रवाई पूरा किया जा सकेगा।


अन्य पोस्ट