बलौदा बाजार

मटन मार्केट सहित 50 से अधिक कब्जे हटाए
15-Dec-2023 8:24 PM
मटन मार्केट सहित 50 से अधिक कब्जे हटाए

सब्जी पसरों पर सन्नाटा, फिर लगा ली सडक़ों पर दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 दिसंबर। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत  मंगलवार को सब्जी मंडी में मटन मार्केट सहित 50 अवैध दुकानों को हटा दिया गया। आरोप है कि यहां स्थित दुकानों के दुकानदारों ने दुकान के कुल साइज से भी ज्यादा कब्जा दुकान के बाहर कर दिया है, कुछ के तो काउंटर भी दुकान के 10 फीट बाहर लगाते हुए हैं। उन पर कार्रवाई नहीं की गई।

इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने कहा कि भेदभाव नहीं किया जा रहा है, शिकायतों पर संज्ञान लेकर सभी अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।

सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के दूसरे दिन स्थिति में जैसा सुधार देखना चाहिए था, वैसा नहीं दिखा क्योंकि हटाए गए सब्जी वालों ने थोड़ा पीछे कर अपनी दुकानों को फिर से सडक़ों के किनारे लगा दिया था। जिस सब्जी पसरों पर इन्हें बिठाया गया था वह सब्जी पसरे या तो खाली पड़े थे तो कुछ पर सांवरा डेरा के लोगों के बिस्तर लगे थे। साथ ही इन चबूतरों पर बांधी गई रस्सियों पर कपड़े सूख रहे थे।

बेतरतीब पड़ी सामग्रियों को देखकर भडक़े कलेक्टर

सडक़ किनारे बेतरतीब वहां खड़ा करने से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रहा है। खास तौर से नगर क्षेत्र की हालत सबसे खराब है। यहां सडक़ के दोनों और गाडिय़ों की पार्किंग हो रही है। इसके अलावा नगर क्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों को अवैध रूप से पार्किंग स्थान बनाया गया है। सडक़ के किनारे कई स्थानों पर ईंट रेत बजरी सरिया और आदि भवन निर्माण सामग्री रखी जा रही है। इसे कभी भी कोई सडक़ दुर्घटना हो सकती है।

कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को शहर के निरीक्षण के दौरान इस बात को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल सडक़ से सामान को हटाने को कहा।


अन्य पोस्ट