बलौदा बाजार

बरसों से रुके कार्यों में अब तेजी की उम्मीद
14-Dec-2023 3:05 PM
बरसों से रुके कार्यों में अब तेजी की उम्मीद

बलौदाबाजार , 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बनने एवं बलौदाबाजार के विधायक भी भाजपा सत्ता पक्ष के होने से विगत 5 वर्षों से विकास को तरसते बलौदाबाजार के अब तेजी से विकास की ओर अग्रसर होने की उम्मीद जगी है। लोगों की उम्मीद है कि बलौदाबाजार रेल लाइन के प्रति बीते 5 साल कांग्रेस सरकार कभी गंभीर नहीं रही है और इस दिशा में किसी प्रकार के सार्थक प्रयास नहीं हुआ है। लिहाजा अब रेल लाइन के लिए तेजी आएगी।

केंद्र और राज्य तथा स्थानीय विधायक भी सत्ता पक्ष होने के कारण बलौदाबाजार के रुके हुए पुरानी विकास कार्य जिला मुख्यालय के अनुरूप तेजी से आगे बढ़ेंगे। बलौदाबाजार जिले की आबादी 13 से 14 लाख होने के बावजूद पिछले सरकार द्वारा बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा गया था जिससे यहां कॉलेज नहीं खुल पाया।

इसी तरह बलौदाबाजार के जिला बनने के 10 वर्ष पश्चात भी जिला शिक्षा एवं प्ररिक्षण संस्थान की स्थापना नहीं हो पाई है। जिले के नौ तहसील एवं 6 राजस्व अनुविभाग के छात्रों को ड्ढ.श्वस्र कॉलेज की सुविधा प्राप्त नहीं हो पाई है। नई सरकार के द्वारा बलौदाबाजार में शीघ्र ही शिक्षा महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की संभावना है।  इसी तरह जिला अभी भी केंद्रीय विद्यालय की सुविधा से वंचित है। बलौदाबाजार एक सीमेंट नगरी के नाम से विख्यात है, यहां ट्रक हाईवा  समेत हैवी वाहनों की आवाज ही अत्यधिक है किंतु ट्रांसपोर्टर नगर नहीं होने से राखड़ से भरी ट्रक सडक़ किनारे खड़ी होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसके लिए ट्रांसपोर्टर नगर की आवश्यकता है।  इस संबंध में भूमि आवंटन की कार्यवाही विगत कई वर्षों से प्रक्रियाधीन है जिसे शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। बलौदाबाजार में गृह निर्माण मंडल का संभागीय कार्यालय भी आवश्यक है। आम जनता को उम्मीद है कि डबल इंजन की सरकार होने से जिले का विकास दुर्गत गति से विकास की ओर अग्रसर होगा।

इस संबंध में सभी जनप्रतिनिधि एवं नवनिर्वाचित विधायक मिलकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात भविष्य में रखेंगे। अब केंद्र राज्य और बलौदा बाजार का विधायक भी भाजपा का होने के कारण सभी आवश्यकताओं की पूर्ति एवं रुका हुआ बलौदाबाजार रेल लाइन का काम शीघ्र प्रारंभ होगा।


अन्य पोस्ट