बलौदा बाजार

खंभे में करंट से गाय की मौत, अवैध बिजली कनेक्शन से हुई घटना
06-Dec-2023 7:25 PM
खंभे में करंट से गाय की मौत, अवैध बिजली कनेक्शन से हुई घटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 दिसंबर। बीती रात बलौदाबाजार के गार्डन चौक में बारिश के बीच चौक में लगे खंभे में करंट आने से एक गाय की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विद्युत मंडल के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लाइन को दुरूस्त किया।

लोगों का कहना है कि यदि यह घटना दिन में होती तो जरूर मानव हानि हो जाती। इस जगह सुबह के समय यहां पर स्कूली बच्चे खड़े होते हैं और दोपहर में काफी लोग जमा रहते हैं, यदि सुबह या दोपहर होता तो जरूर मानव हानि होती।

वहीं धार्मिक लोगों का कहना है कि गौ माता ने लोगों पर आने वाली विपदाओं को अपने ऊपर लेकर एक बड़ी जनहानि को रोक दिया है। घटना स्थल पर पहुंचे बिजली कर्मियों का कहना था कि यह करंट अवैध रूप से लिये गये कनेक्शन का तार कटने की वजह से है,जो कि सुधार लिया गया है।  मुख्य चौक में इस तरह की घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।


अन्य पोस्ट