बलौदा बाजार

एड्स के कारण व बचाव की दी जानाकरी
03-Dec-2023 3:34 PM
एड्स के कारण व बचाव की दी जानाकरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 दिसंबर।
विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता समारोह का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम की थीम ‘समुदाय को नेतृत्व करने दे’ रखी गई।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक निर्देश कुमार दीक्षित में समस्त विद्यार्थियों को एड्स के कारण बचाव आदि आवश्यक जानकारी को विस्तार से समझाया। 
इसके पश्चात प्राणी शास्त्र के अतिथि व्याख्याता बलराम वर्मा ने वैज्ञानिकता को आधार लेकर एड्स के प्रति बच्चों को जागरूक किया। विद्यार्थियों को इस विषय पर बोलने का अवसर दिया गया, जिसमें विद्यार्थी ओम प्रकाश तथा दौलत राम ने भी एड्स के प्रति समाज को साझा किया।

इसी कड़ी में विद्यार्थियों की ओर से अनुसुइया तथा रजनी ने अपने विचार रखें। इसी क्रम में अध्यापक सनत साहू ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी और आधिकारिक संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की।
 


अन्य पोस्ट