बलौदा बाजार

रास्ते पर पड़ा मिला 13.30 लाख से भरा थैला, किसान ने पुलिस को सौंपा, सम्मान
02-Dec-2023 9:03 PM
रास्ते पर पड़ा मिला 13.30 लाख से भरा थैला, किसान ने पुलिस को सौंपा, सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 दिसंबर। मटिया निवासी किसान ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए खोखली के पास व्यापारी के थैले से गिरे 13 लाख 30 हजार को पुलिस को सौंपा। पुलिस ने ईमानदार किसान का सम्मान किया वहीं व्यापारी ने नगद राशि से पुरस्कृत किया ।

दरअसल, भाटापारा के एक मिल व्यवसायी चंद्रभान गंगवानी थैले में 13 लाख 30 हजार लेकर खोखली अपने मिल जा रहे थे। इसी बीच वो थैला कही गिर गया, जिसकी सूचना ग्रामीण पुलिस को दी गई, तो उन्होंने सिटी सर्विलांस कैमरे की मदद ली और उसमें दिख रहे बुजुर्ग की पहचान मटिया निवासी किसान रुनु साहू के तौर पर हुई, जिसके घर जाने पर उसने पैसे से भरा थैला पुलिस को सुपुर्द कर किया। जिसे भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर थाने में फूल मालाओं से सम्मानित किया गया और मिल व्यवसायी ने इतनी बड़ी राशि को बिना लालच के वापस करने पर इनाम के तौर पर 11 हजार की राशि पुरस्कार के तौर पर भेंट किया।


अन्य पोस्ट