बलौदा बाजार
एसपी के निर्देश के बाद अपराध पंजीबद्ध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 नवंबर। जिला बलौदाबाजार के विकासखंड कसडोल से 5 किमी दूर ग्राम कोट में स्थित आशु स्टोन क्रेसर प्लांट में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसा में प्लांट में काम करने वाले मजदूर धर्मेंद्र केवट की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षकके निर्देश देने के बाद घटना के तीन दिन बाद अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10 बजे धर्मेंद्र सहित कई मजदूर क्रेशर प्लांट के चैन में लगे टाइगर प्लेट को बदल रहे थे, इसी बीच भारी वजनी टाइगर प्लेट धर्मेंद्र के ऊपर गिर गया, जिससे उसके नाक और सिर से भारी खून बह रहा था।
हादसे के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले मजदूर धर्मेंद्र केवट की मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसा रविवार का है किन्तु पुलिस थाना कसडोल द्वारा रविवार से मंगलवार तक अपराध पंजीबद्ध नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भाटापारा के निर्देश देने के बाद अपराध पंजीबद्ध किया गया।
बलौदाबाजार-भाटापारा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा का कहना है -अभी मैं थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जुर्म कायम करवाने के लिए बोल दिया हूं आगे भी दिवस जांच की कार्रवाई की जाएगी। कुंदन बंजारे उपसंचालक खनिज विभाग बलौदाबाजार का कहना है कि मुझे घटना की कोई जानकारी नहीं है आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिल रही है।


