बलौदा बाजार

गोरदी में धूमधाम से मनाया मातर
16-Nov-2023 8:57 PM
गोरदी में धूमधाम से मनाया मातर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 नवंबर।
अंचल के ग्राम पंचायत  गोरदी में विगत वर्षों  से मातर मेला आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी गोरदी में मातर मेला का आयोजन किया गया जिसमें आस -पास ग्रामों से बहुत अधिक संख्या में राउत नाचा का सुंदर नृत्य प्रदर्शन को देखने के लिए आते हैं साथ ही मेला  भी  मिठाई, खिलौना दुकानों से सजा रहता है। राउत -यदुवंश के द्वारा प्रसाद खीर एवं दूध दिया जाता हैं। यह जानकारी सरोज कुमार साहू,  बलराम साहू एवं अश्वनी यदु द्वारा दिया गया।


अन्य पोस्ट