बलौदा बाजार
कांग्रेस प्रत्याशी ने पाठकों के सवालों के दिए जवाब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 नवंबर। विधानसभा में इस बार कांग्रेस से शैलेश नितिन त्रिवेदी को प्रत्याशी बनाया है। शैलेश नितिन त्रिवेदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वर्तमान सरकार में पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष हैं। वह भले ही पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में राजनीतिक रूप से लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। उन्होंने पाठकों द्वारा भेजे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।
एक सवाल लीना धीवार का भी था, जिसमें उन्होंने पूछा कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। रात में डॉक्टर नहीं मिलते अधिकतर केस अपने या अपनों के निजी अस्पतालों में रेफर कर दिए जाते हैं। जीवन से जुड़ी ऐसी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो इसके लिए आप क्या योगदान रहेगा।
इस पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जवाब दिया कि विगत 5 वर्षों में जिला अस्पताल में बहुत अच्छी लाइब्रेरी टेस्टिंग कैंसर के इलाज जैसे अच्छी सुविधाओं के अलावा डॉक्टरों की नियुक्तियां हुई है लेकिन जितना हुआ है पर्याप्त नहीं है। वर्तमान में जिला अस्पताल में उन्नयन की अत्यंत आवश्यकता है। सीमेंट संयंत्रों की सहमति सीएसआर मद से एक सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।जिसमें संयंत्रों के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के लोगों को भी इलाज का लाभ मिल सकेगा।
दूसरे चरण में मतदान से पहले पाठकों ने पूछे सवाल
छाया साहू
अगर चुनाव के नतीजे आपकी उम्मीदों के अनुरूप रहे और आपको प्रतिनिधि तो करने का मौका मिलता है तो प्राथमिकताएं क्या होगी ?
बलौदाबाजार का दुर्भाग्य जा रहा कि पिछले दो कार्यकाल में सत्ता पक्ष का कोई विधायक न होने से क्षेत्र का विकास काफी प्रभावित हुआ है। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा प्रदेश में भी हमारी सरकार आएगी और यहां भी हम जीतेंगे। जीत के बाद मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है क्षेत्र की सडक़ों को मजबूत और चौड़ा किया जाएगा। हथबंद रेलवे क्रॉसिंग तिल्दा से गिररा को जोडऩे वाली सडक़ पर रेलवे क्रॉसिंग आगे चलकर धरसीवा को जोडऩे वाली सडक़ पर रेलवे क्रॉसिंग अक्सर बंद रहता है, यहां रेलवे ब्रिज हुआ अंडर ब्रिज बनना चाहिए, इसके लिए प्रयास करेंगे।
प्रोफेसर एसएम उपाध्याय
आपकी पार्टी की घोषणा के अनुरूप के जी से पी जी तक शिक्षा मुक्त शिक्षा का स्वरूप क्या रहेगा?
शासकीय स्कूलों में अभी तक दसवीं तक की शिक्षा मुक्त है। 11वीं 12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर, एम, एससी, एमकॉम की फीस लगती है। हमारी सरकार आने पर किसी भी शासकीय शिक्षा संस्थानों में कोई भी फीस नहीं लगेगी। साथ ही बलौदाबाजार में बी एड, नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की भी आवश्यकता है। महासमुंद की तर्ज पर बलौदाबाजार में मेडिकल कॉलेज खोलने की कोशिश करेंगे।
अजय कन्नौजे
0 छ: सीमेंट फैक्ट्री के बावजूद पलायन होता है स्थानीय बेरोजगारों के लिए आप क्या करेंगे ?
00 जहां तक क्षेत्र के बेरोजगारों की बात है तो उनके लिए बलौदाबाजार के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीमेंट टेक्नोलॉजी का कोर्स शुरू किया जाना चाहिए ताकि यहां के बच्चे नौकरियों पा सके। शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन सीमेंट संयंत्रों की जरूरत के मुताबिक प्रशिक्षित मेन पावर डेवलपमेंट के साथ ही सीमेंट संयंत्रों की सोच में बदलाव लाने की भी जरूरत है।
मनोज ताम्रकार
0 सरकारी स्कूलों में शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी है इस दिशा में क्या काम किया जाएगा?
00 15 साल तक भाजपा की सरकार ने एक शिक्षक की भी भर्ती नहीं कि हमारी सरकार में दो बार शिक्षकों की भर्ती हो गई। तीसरी बार शिक्षक भर्ती का विज्ञापन था कुछ तकनीकी कारणों से कोर्ट में स्टे लाया गया है न्यायालय के आदेश के बाद इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में लेंगे। हमारे अगले कार्यकाल में हर स्कूल स्वामी आत्मानंद बनेगा तो स्वाभाविक है शिक्षकों की कमी भी पूरी हो जाएगी।
प्रिंस साहू
0 क्या आपके विधायक बनने के बाद शाखा नहर का विस्तार लाने का काम तो शुरू कर दिया है?
00 किसानों के लिए भूपेश बघेल भागीरथ बनकर आए हैं। जो सिंचाई पानी की गंगा लेकर सुहेला के खेतों में पहुंचेंगे और सुहेला क्षेत्र के खेतों तक पहुंचेंगे। तो अन्य क्षेत्रों में भी जाएंगे यहां की सिंचाई व्यवस्था के लिए अगले 5 साल क्रांतिकारी होंगे।
प्रसून सोनी
0 टिकट की दौड़ में कई दावेदार थे क्या आपके अन्य दावेदार साथी आपके साथ पूरी तरह से कम कर रहे हैं
00 राजनीतिक में प्रतिबद्धता होती है। मगर हमारी पूरी टीम हमारे साथ काम कर रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार का नारा है सब अबकी बार 75 पार और हम लोग कह रहे हैं कि जीतेंगे बलौदाबाजार अंतर होगा 75 हजार।
योगेश अग्रवाल
0 घोषणाओं को मुफ्त की रेवड़ी भी कहा जाता है इसको पूरा करने को लेकर आप क्या सोचते हैं
00 इस सवाल का जवाब देते समय बता दूं कि सबसे पहले तो इसे मुफ्त की रेवड़ी खाने वाले भारतीय जनता पार्टी के लोग ही हैं। कांग्रेस जो कहती है वह करती है हमारी घोषणाएं जमीनी स्तर पर खरी उतरती है। इसी का परिणाम है कि 5 सालों तक हमने जनता के बीच पकड़ बनाई है। जिसका परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में आएगा यह तय है।
किशोर यादव
0 ट्रांसपोर्ट नगर हाइटेक बस स्टैंड बी एड कॉलेज जैसी सुविधाएं दिलाने में आपका क्या प्रयास रहेगा
00 निश्चित तौर पर इन महत्वपूर्ण सुविधाओं से क्षेत्र वंचित है। भाजपा ने 15 साल के अपने कार्यकाल में इस ओर ध्यान नहीं दिया। सत्तारूढ़ दल का विधायक नहीं होने से पिछले पंचवर्षीय योजना में यह कार्य नहीं हो सके। निश्चित रूप से हमारी सरकार अगले 5 साल भी सत्ता में रहेगी और यह इन महत्वपूर्ण जरूरत को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
दिलीप ठाकुर
0 भाजपा लगातार कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है इसे कैसे निपेंटगे
00 भारतीय जनता पार्टी स्वयं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई पार्टी है। उनके कार्यकाल में गर्भाशय कांड, आंख फोडवा कांड, पीडीएस घोटाला जैसे मामले सामने आए हैं। यह कांग्रेस पर केवल आरोप लगा रहे हैं। किसी भी आरोप को साबित नहीं कर सकते हैं। यह केवल चुनावी स्टंट है। जनता भी इसे समझता है और कांग्रेस के साथ है।


