बलौदा बाजार

अगर झूठ बोलने की कोई यूनिवर्सिटी होती तो भूपेश वहां के वाइस चांसलर होते- हिमंता
16-Nov-2023 3:33 PM
अगर झूठ बोलने की कोई यूनिवर्सिटी होती तो भूपेश वहां के वाइस चांसलर होते- हिमंता

कहा-मोदी जी की गारंटी चांद और सूरज जैसी सच्ची है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबजार, 16 नवंबर।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर झूठ बोलने की कोई यूनिवर्सिटी होती तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसके वाइस चांसलर होते। 

बुधवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा ने बलौदाबाजार में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में शामिल हुए, जहां उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भूपेश बघेल सबसे बड़े झूठे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा कहते हंै, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि जैसे चांद और सूरज सच्चे हैं, वैसे ही मोदी जी की गारंटी सच्ची है। मोदी जी जो कहते हैं, वो करते हैं, आज उनकी बात पूरी दुनिया मानती है।

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने अपना जो संकल्प पत्र घोषित किया है, वे सभी संकल्प पूरे होंगे और इसकी गारंटी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है। 
श्री सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत के ही नहीं, अपितु पूरी दुनिया के नेता बनकर उभरे हैं। पूरी दुनिया जानती है, मोदी जो बोलते हंै वह करते हैं। तभी तो हम सब कहते हैं- मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा था देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो अयोध्या में भव्य प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा और ये तैयार हो चुका है, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मोदीजी ने कहा था कश्मीर से धारा 370 खत्म करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह ने इसे खत्म करके दिखाया। भूपेश बघेल और राहुल गांधी की आदत हो गई है मोदीजी के खिलाफ़ अनाप-शनाप बोलने की।

देश में पं. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहे, इन्होंने कभी भी राम मंदिर बनाने प्रयास नहीं किया, क्योंकि उनको डर था, कहीं अकबर, बाबर, औरंगजेब नाराज नहीं हो जाए। भूपेश बघेल बोले थे शराब बंदी करेंगे वो भी गंगाजल की कसम खाकर, 4 सिलेंडर मुफ्त देने माताओं बहनों से वादा किया था, बेरोजगारों को रोजगार और भत्ता देंगे क्या हुआ इनका....? कैसे लूटना है सीखना है तो वो भूपेश बघेल से सीखे। शराब में घोटाला करके सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया। कोल परिवहन की व्यवस्था जो बीजेपी सरकार में ऑनलाइन थी उसे भूपेश बघेल ने मैनुअल कर घोटाला कर दिया। महादेव एप में 508 करोड़ रूपए लूट लिया। छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव में हिसाब लेगी उसके बाद महादेव हिसाब लेंगे।

श्री सरमा ने कहा कि आज तक सोनिया गांधी, राहुल गांधी और भूपेश बघेल, रामलला के दर्शन करने क्यों नहीं गए क्योंकि वो बाबर, औरंगजेब और अकबर से डरते है। 
आगे कहा-कवर्धा में मंैने अकबर के खिलाफ़ कुछ बोला तो कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से कर दी, अरे भाई मैं तो राहुल गांधी और भूपेश बघेल के खिलाफ़ भी बोलता हूं उसकी शिकायत क्यों नहीं करते है। कांग्रेसी अकबर, बाबर और औरंगजेब को नाराज नहीं करना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण तेजी से हो रहा है। रोहिंग्या लोगों को बसाया जा रहा है। नक्सलवाद बढ़ रहा हैं नक्सली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को मार रहे है और कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती है।

मेरा वादा है भाजपा की सरकार बनते ही 5 साल में छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कर देंगे। मोदीजी ने गारंटी दी है महतारी वंदन योजना के अंतर्गत परिवार की प्रत्येक विवाहित महिला को 12,000 रूपये प्रति वर्ष उनके खाते में जमा कर दिए जाएंगे। किसानों के लिए 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3,100 रूपए में खरीदेंगे। 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा और 25 दिसंबर को पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के दिन किसानों को 2 वर्ष का बोनस दिया जाएगा। 

श्री सरमा ने कहा कि आज असम में छत्तीसगढ़ के लगभग 10 लाख लोग रहते हैं। असम और छत्तीसगढ़ का संबंध पुराना है। वे (श्री सरमा) माँ कामाख्या की धरती से आए हैं और माँ कौशल्या की पावन धरती को प्रणाम करते हैं। आप सभी को मैं और टंकराम वर्मा मां कामाख्या के दर्शन कराएंगे और मोदी जी और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने पर भव्य रामलला के दर्शन हमारी भाजपा की सरकार कराएगी, इसकी भी घोषणा हमारे संकल्प पत्र में हैं। 

उन्होंने कहा-जनता ने जिन्हें सत्ता सौंपी, वही अब सट्टा में कमीशन खा रहे, उन्हें सरक्षण दे रहे।

बलौदाबाजार के कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि एक समय में उनके परिवार वालों ने ही इस्तहार प्रकाशन करा कर उनपर ठगी का आरोप लगाया था जिसके प्रकाशन की प्रति भी मौजूद है। 

उन्होंने जनसभा में उपस्थित जन समुदाय से 17 तारीख को दूसरे चरण के मतदान में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से भाजपा सरकार बनाने की अपील की और कहा जनता का उत्साह बता रहा है की छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। जनता ने ठान लिया है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है।

बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी टंकराम वर्मा ने कहा कि 17 तारीख को कमल फूल छाप पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। मोदीजी की हर बात धरातल पर दिखाई देती है हमारी सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर विवाहिता के खाते में प्रतिवर्ष 12,000 रूपए आ जाएंगे। घर में कन्या के जन्म लेते ही डेढ़ लाख का बॉन्ड मिलेगा ताकि उसकी पढ़ाई लिखाई अच्छे से हो सके। 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा ये मोदीजी की गारंटी है। कांग्रेस ने महिलाओं को ठगने का काम किया है ।

रेडी टू ईट का काम महिला स्व सहायता समूह से छीनकर उनको बेरोजगार कर दिया। भूपेश बघेल सरकार महिला विरोधी है इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाए और बलौदाबाजार में भी कमल खिलाएं।

जनसभा में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी बघेल, प्रवासीय प्रभारी संजय सरावगी, विधायक पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, प्रभारी राजेश अवस्थी, महामंत्री कृष्णा अवस्थी, चुनाव संचालक विजय केशरवानी, भाजपा नेता टेसुलाल धुरंधर, सुरेंद्र टिकरिहा, कार्यक्रम प्रभारी रेवाराम साहू, राम पंजवानी, नपा अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, जपं अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा, कुशल वर्मा, धनंजय साहू, श्रीमती अदिति बघमार, अशोक जैन, नंदकुमार साहू, श्रीमती नीलम सोनी, नरेश केशरवानी, श्रीमती सुनीता वर्मा, रितेश श्रीवास्तव, आलोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम सोनी सहित आमजन एवं मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता और भाजयुमो पदाधिकारी, कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में पत्रकार साथी, मोर्चा अध्यक्ष, बुजुर्ग, महिलाएं, युवा मौजूद रहें।
 


अन्य पोस्ट