बलौदा बाजार
देश की 50 फीसदी आबादी ओबीसी वर्ग की है उनके साथ न्याय करेंगे
जनसभा में भाजपा पर जमकर बरसे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 नवंबर। कांगे्रस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के ऊपर जो कर्ज का बोझ था, उसे उतारने का काम किया। आज छग में देश का सबसे ज्यादा धान का मूल्य दिया जा रहा है । छग की सरकार ने सबसे पहले न्याय योजना को लागू कर 23 हजार करोड़ रुपये किसानों की जेब में डालने का कार्य किया। इस बार भी प्रदेश में नई सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी होगी।
राज्य के विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन बुधवार को कांगे्रस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने बलौदाबाजार के स्टेडियम ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बलौदाबाजार शहीद वीरनारायण सिंह की गुरु घासीदास एवं कबीर साहेब की इस भूमि पर आकर उन्हें बहुत ज्यादा प्रसन्नता हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा के 15 वर्षों के शासन के दौरान केवल अरबपतियों अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए केवल कार्य किया था, भाजपा की सरकार में किसान मजदूर और आमलोगों से पैसा लूटकर अडानी जैसों की जेब में डालते थे। मैंने भूपेश बघेल से तब कहा था कि इन लोगों ने जितना पैसा आम आदमी से लुटा है, उसे वापस उन्हें देना है और उन्होंने बीते पांच वर्षों में वो पैसा वापस किसानों मजदूरों और आमलोगों को वापस किया है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल खोल कर प्रदेश में लोगों के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा का प्रबंध किया। बीजेपी के लोग इंग्लिश मीडियम में पढऩे का विरोध तो करते हैं पर उनके खुद के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढक़र लाखो रुपये प्रति माह अर्जित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा हम छग को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। हमारी सरकार में धान का सर्वोच्च दाम 32 सौ रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। केजी से लेकर पीजी तक की मुफ्त शिक्षा देंगे। छग में नई सरकार बनते ही सभी को गैस के सिलेंडर में 500 रुपये की छूट मिलेगी।
साथ ही उन्होंने 2024 में दिल्ली में सरकार बनने पर छग राज्य में 2 से 3 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट खोलने की बात कही, ताकि यहा के किसानों की पैदावार को उचित दाम और बड़ा बाजार मिले। नरेंद्र मोदी की सरकार जितना पैसा अडानी जैसो को देंगे हम उनसे ज्यादा पैसा अपने किसानों मजदूरों को देंगे । वो हमें गालियां देते हैं, हम काम करते है। आज देश में 50 प्रतिशत लोगो की आबादी ओबीसी वर्ग से आती है मैंने जब जातिगत जनगणना की जब बात की तो उन्होंने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। नरेंद्र मोदी पहले कहते थे कि मैं ओबीसी हूं, अब कहते हैं देश में कोई जाति नहीं है।
देश गरीबों का है आज देश को 90 अफसर चलाते हैं, इन अफसरों में मात्र 3 अफसर ओबीसी वर्ग से आते हैं, वहीं 90 लोग देश का बजट बनाते हंै। मैंने जब पूछा कि कितने दलित कितने आदिवासी कितने ओबीसी है तो हिंदुस्तान की सरकार से कोई जवाब नही आया आज देश के 50 प्रतिशत लोगो ंके पास 100 रुपये में सिर्फ 5 रुपये का निर्णय लेने की स्थिति बनी है । इसलिए छत्तीसगढ़ में अगली सरकार बनते ही जातीय जनगणना होगी और ओबीसी के लोगों के साथ उनकी संख्या के हिसाब से अधिकार मिलेंगे।
उन्होंने गृह लक्ष्मी योजना की बात करते हुए कहा हमारी सरकार बनते ही हम प्रदेश की सारी माताओ बहनो को 15 हजार रुपये सालाना देंगे । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से किसानों का कर्जा माफ करेंगे । आज की सभा मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया।
उन्होंने बलौदाबाजार के लोगों से जिले की तीनों सीट कांग्रेस पार्टी की जितवाने की अपील की। सभा में आभार प्रदर्शन पूर्व विधायक जनकराम वर्मा ने किया। सभा का संचालन जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने किया।
राहुल गांधी के साथ पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, चंदन यादव, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, विद्याभूषण शुक्ल, राकेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ।


