बलौदा बाजार

जांच के नाम पर अवैध वसूली, कैश में लेनदेन करने वालों को हो रही परेशानी
06-Nov-2023 8:44 PM
जांच के नाम पर अवैध वसूली, कैश में लेनदेन करने वालों को हो रही परेशानी

सराफा कारोबारियों ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 नवंबर। चुनाव के कारण जगह-जगह जांच हो रही है। जांच के नाम पर अवैध वसूली की भी शिकायतें लोगों को है। हालांकि छोटे व्यापारी शिकायत करने से बच रहे हैं क्योंकि त्यौहार सीजन में व्यापार करने की जगह वे किसी परेशानी में नहीं पडऩा चाहते।

इधर अपने जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस का कहना है कि यदि किसी जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है वसूली की जा रही है तो 1950 नंबर शिकायत करें कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अब गैर कानूनी तरीके से सामान लाने ले जाने वालों के अलावा बाकी लोग भी कैश लेकर निकलने से बच रहे हैं। जिला स्तर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन दुबे से मुलाकात की थी, जिसमें यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने आश्वस्त किया था कि बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा।

सामान भी रख लिया और पैसे भी ले लिए

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर आम लोगों व छोटे व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है। सुनसुईया के देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह 29 हजार रुपए का पटाखा लेकर बलौदाबाजार से जा रहा था। जीएसटी बिल भी साथ में था फिर भी सकरी बाईपास पर कुछ पटाखे भी रख लिए और 5 सौ रूपये नगदी रकम भी ले ली वहीं लवन के संजय कुमार साहू ने बताया कि वह सिर्फ 10 हजार की फूल माला ले जा रहा था 1 हजार ले लिए।

जेवर बेचने और खरीदने में परेशानी

सराफा कारोबारी प्रवीण शुक्ल का कहना है कि अधिकतर ग्रामीण लोग खरीदी करते हैं। नियम के हिसाब से 50 हजार से अधिक कोई नगदी ले जा नहीं सकता। ग्रामीण जेवर खरीदने के लिए बाजार में नहीं आ पा रहे हैं। यदि किसी को एक तोला सोना लेना है तो उसे 50 हजार से ज्यादा रुपए रखना ही पड़ेंगे।

शिकायत करें तत्काल कार्रवाई होगी- डीएसपी

डीएसपी यातायात अमृत कुजूर ने इस मामले में कहा कि जांच के नाम पर अगर कोई अवैध वसूली करता है तो व्यापारी इसकी शिकायत यातायात विभाग में शिकायत कर सकते हैं तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

ऐसा मामला गंभीर है-उप जिला निर्वाचन अधिकारी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम रतन दुबे ने इस मामले को लेकर कहा कि अगर इस तरह की शिकायतें आ रही हैं तो गंभीर मामला है अनावश्यक अगर किसी को परेशान किया जा रहा है तो तत्काल 1950 पर अपनी शिकायत दर्ज कारण कार्रवाई करेंगे।


अन्य पोस्ट