बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 नवंबर। रेत चोरी में जब्त हाईवा कलेक्टोरेट से गुरुवार को गायब हो गया था। शुक्रवार को यह कोतवाली थाने के पीछे खड़ा मिला। अब इसे लेकर खनिज और पुलिस विभाग आपस में उलझ गए हैं।
मामले में टीआई अमित तिवारी का कहना था कि गाड़ी कब और किसने खड़ी है, इस बारे में मैं कुछ नहीं जानता। इधर हाईवा की जब्ती बनानेे वाले खनिज अफसर भूपेंद्र भगत का कहना था-हाईवा गायब होने की शिकायत थाने में कर दी है। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।
खनिज विभाग ने मंगलवार रात रेत लोड हाईवा को चोरी के मामले में जब्त किया था, इसे कलेक्ट्रेट परिसर में ही खड़े किया गया था। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जब हाईवा नजर नहीं आया तब विभाग के अफसर ने वाहन मालिक गोपाल सोनकर से फोन कॉल संपर्क किया। गोपाल ने गाड़ी लाने की बात कबूली और कहा कि हां दूसरी चाबी लगाकर मैं गाड़ी ले आया।
विभाग की काफी किरकिरी होने के बाद हाईवा शुक्रवार को ही पुलिस थाने के पीछे मिला। पुलिस का कहना है कि इसे छोडऩे वाले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर खनिज विभाग ने भी इसे यहां खड़े करवाया है तो पावती लेनी थी। ऐसा कुछ नहीं किया गया। इस बारे में पूछताछ के लिए खनिज अफसर को थाने बुला रहे हैं तो वह आने से इंकार कर रहे हैं। जब खनिज विभाग अफसर से बात की तो उनका कहना था वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत पत्र सौंप दिया है। खनिज विभाग अपनी कार्रवाई करेगा।
आधी रात को हाईवा से रिसता पानी देखकर शक
ज्ञात हो कि खनिज निरीक्षक भूपेंद्र भगत ने सोमवार की रात पनगांव बाईपास पर एक हाईवा को रोक कर जांच की थी। हाईवा चालक का कहना है कि मशीनरी फाल्ट की वजह से उसे लौटने में देर हो गई। अफसर ने बताया कि गाड़ी से पानी का रिसाव हो रहा था। यानी रेत रात में ही खोदकर निकाली गई थी। जरूरी दस्तावेज भी नहीं मिले। जिस पर चालक मालिक पर केस बनकर हाईवा की जब्ती की गई थी।


