बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 नवंबर। खनिज विभाग ने बीते दिनों जिस हाईवा को रेत चोरी के मामले में जब्ती बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर में रखा था, गुरुवार को हाईवा मालिक उसे दूसरी चाबी लगाकर ले भागा। मामले में खनिज विभाग के अफसर ने वाहन मालिक के खिलाफ अमानत में ख्यानत के तहत अपराध दर्ज करने सिटी कोतवाली पुलिस को आवेदन सौंपा है।
खनिज विभाग निरीक्षक भूपेंद्र भगत ने 30 अक्टूबर की रात 11 बजे पनगांव बाईपास में रेत से भरे हाईवा सीजी 04 एमपी 7722 को जांच के लिए रोका था। पूछताछ में वाहन चालक बालदास कोसले ने खुद को सिमगा का बताया। उसने लवन से सुनसुईया गांव से रेत लाने की बात कही. मशीनरी फाल्ट आने के बाद मरम्मत में ज्यादा समय लगने से देर होने की बात कही, लेकिन वाहन चालक मरम्मत से जुड़ा कोई भी बिल नहीं दिखा पाया।
जांच के दौरान हाईवा के डाला से पानी का रिसाव भी हो रहा था। इससे साफ था कि नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर तस्करी की जा रही थी। ऐसे में अफसर ने गाड़ी की जब्ती बनाकर उसे कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा कर दिया।
फोन पर पूछा तो कहा मैं गाड़ी ले आया
गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जब हाईवा नजर नहीं आया तब विभाग के अफसर ने वाहन मालिक गोपाल सोनकर से फोन कॉल संपर्क किया। गोपाल ने गाड़ी लाने की बात कबूली और कहा कि हां दूसरी चाबी लगाकर मैं गाड़ी ले आया। इसके बाद खनिज निरीक्षक भूपेंद्र भगत ने हाईवा मालिक पर एफआईआर दर्ज करने की बात के लिए सिटी कोतवाली में आवेदन सौंपा।
अब तक गाड़ी का पता नहीं
टीआई बलौदाबाजार अमित तिवारी का कहना है कि गुरुवार रात खनिज विभाग से एक आवेदन आया है। इसमें रेत से भरे हाईवा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने की बात कही। पड़ताल कर रहे हैं। अब तक ट्रक का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच कर रहे हैं। दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।


