बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 नवंबर। हम समस्त ग्रामवासी राजाढार, आलेसुर, खपराडीह, गोगिया, बिजाभाट द्वारा सुविधा युक्त स्थान राजाढार बायपास एवं बलौदा बाज़ार भाटापारा मार्ग में स्थित ग्राम राजाढार के शासकीय भूमि को चयन किया गया एवं उक्त स्थान के लिए विभागीय प्रस्ताव भी विभाग को प्रेषित किया गया है किन्तु दुर्भाग्यवस बिना प्रस्ताव के ग्राम खैरी में नवीन धान उपार्जन केंद्र प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया है, जबकि ग्राम खैरी के शासकीय भूमि को चिन्हाकित किया गया है वह स्थान अभी भी गिला और नम है तथा मुख्य मार्ग से आने जाने का उचित रास्ता भी नहीं है !
कुछ लोगों के द्वारा ग्राम खैरी के निजी भूमि पर नवीन धान उपार्जन केंद्र के लिए तैयारी की जा रही है। उक्त सम्बन्ध में समस्त ग्राम वासियों द्वारा पूर्व में संबधित अधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराया गया है किन्तु उनके द्वारा व्यक्ति विशेष के प्रभाव में आकर निजी भूमि पर अवैधानिक रूप से धान उपार्जन केंद्र स्थापित करने की तैयारी की जा रही है, जो की पांच गांव के कृषकों के सुविधा के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। नवीन धान उपार्जन केंद्र राजदार में किया जावे पूर्ववत धान उपार्जन केंद्र राजादार किया जाए यदि राजादार में धान खरीदी केंद्र नहीं खोला जाता है, तो उसे पूर्ववत गुर्रा केंद्र में ही रखा जाए हम समस्त ग्रामवासी अपना धान ग्राम खैरी केंद्र नहीं बेचेंगे।
हमारी सुविधा के अनुकूल कार्य नहीं होने पर हम समस्त ग्रामवासी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे उसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो ग्रामीणों के द्वारा आने वाले समस्त चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।


