बलौदा बाजार

पानी टंकी बनाने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया, हादसे की आशंका
02-Nov-2023 8:25 PM
पानी टंकी बनाने गड्ढा खोदकर छोड़ दिया, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 नवंबर। जनपद पलारी अंतर्गत ग्राम पंचायत सररा में ठेकेदार द्वारा दो माह पूर्व पानी टंकी निर्माण के लिए 10 से 15 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। उक्त पानी टंकी निर्माण स्थल के समीप ही स्कूल है। जहां बच्चे पढऩे जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे गड्ढा के समीप जाकर हाथ पैर धोते हैं, जिससे गंभीर हादसा की आशंका बनी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से पानी टंकी निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

ज्ञात हो कि सरकार द्वारा घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचने के लिए नल जल योजना के तहत गांव-गांव पानी टंकी बनाकर पाइपलाइन से पानी की सप्लाई की जा रही है। पंचायत सररा में ठेकेदार पर काम में लापरवाही के आरोप लग रहे हंै।

टंकी निर्माण के साथ पाइपलाइन के माध्यम से घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य प्रोजेक्ट में शामिल है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस प्रोजेक्ट की लागत लाखों रुपए है, किंतु ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है।

सररा में पाइपलाइन का काम अधूरा पड़ा हुआ है। बस्ती के अधिकांश घरों तक पाइपलाइन नहीं बिछाई गई, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते बताया कि पाइपलाइन की सप्लाई अभी घरों तक नहीं पहुंची है। कार्य जल्द पूरा करने के चक्कर में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की भी अनदेखी की जा रही है।

ग्राम पंचायत सररा के सरपंच वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पानी टंकी का निर्माण गुणवत्ताहीन किया जा रहा है। निर्माण पूरा होने से पहले ही दरारें आ सकती हैं। ठेकेदार द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है। अधिकारियों को जांच करानी चाहिए।

इस संबंध में पीएचई के अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। ठेकेदार को दो दिनों के अंदर कार्य चालू करने कहा जाएगा।


अन्य पोस्ट