बलौदा बाजार

6 नामांकन निरस्त, अब चुनाव मैदान में 58 उम्मीदवार
01-Nov-2023 7:10 PM
6 नामांकन निरस्त, अब चुनाव मैदान में 58 उम्मीदवार

बलौदाबाजार, 1 नवंबर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले के तीनों विस क्षेत्रों से कुल 64 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए थे। कल नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात 58 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य, स्वीकृत हुए और 6 अभ्यर्थियों के नामांकन अस्वीकृत हुए हैं।

कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 से निर्दलीय रामनारायण निषाद का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया।  बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-45 से कुशल राम वर्मा, राजा दुलरवा का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया। 

भाटापारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से गोपाल प्रसाद साहू, भारतीय बहुजन कांग्रेस शत्रुहन प्रसाद साहू एवं खेमराज साहू का नाम निर्देशन पत्र निरस्त किया गया है।

अब विधिमान्य नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या -कसडोल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 से 22 अभ्यर्थी, बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-45 से 13 अभ्यर्थी एवं भाटापारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 से 23 अभ्यर्थी पात्र हैं।


अन्य पोस्ट