बलौदा बाजार

नाबालिग को भगाया-रेप, बिहार से आरोपी गिरफ्तार
31-Oct-2023 8:58 PM
नाबालिग को भगाया-रेप, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 लवन, 31 अक्टूबर।
नाबालिग बालिका को भगाने व रेप के आरोपी को बिहार से पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा

पुलिस के अनुसार थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी ने 21 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज  कराई कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी 19 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। आस-पड़ोस व रिश्तेदारों में ढूंढने पर कहीं नहीं मिली। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में थाना लवन प्रभारी निरीक्षक केसर पराग द्वारा नाबालिग बालिका की लगातार खोजबीन करते हुए  टीम गठित कर बिहार राज्य पतासाजी के लिए भेजा गया था, जो 28 अक्टूबर को बिहार में आरोपी भिभीषण उर्फ बाबी के कब्जा से उसके घर ग्राम झाखरा में पीडि़ता को  बरामद किया गया एवं 30 अक्टूबर को थाना लाकर पीडि़ता से पूछताछ की गई।

आरोपी द्वारा नाबालिक पीडि़ता को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर लगातार रेप करना पाए जाने से धारा 366,376(2) (एन), 34 भादवि, 6 पाक्सो एक्ट  जोडक़र आरोपी  को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट