बलौदा बाजार

डंप रेत का धड़ल्ले से अवैध परिवहन, गाडिय़ों की रायल्टी पर्ची भी नहीं देखी जा रही है
30-Oct-2023 6:42 PM
डंप रेत का धड़ल्ले से अवैध परिवहन, गाडिय़ों की रायल्टी पर्ची भी नहीं देखी जा रही है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30 अक्टूबर। बगैर रायल्टी के धड़ल्ले से 24 घंटे हाईवा गाड़ी से रेत का अवैध परिवहन लगातार जारी है।

अंचल में महानदी के ऊपर और आसपास सैकड़ों ट्रिप डंप रेेत बगैर रायल्टी पर्ची के बेची जा रही है।

बताया जाता है कि  महानदी तट और आसपास भारी मात्रा में रेत माफिया ने बारिश के पूर्व रेत डंप करके रखा हुआ है। जिसे बारिश में और रेेत घाट चालू होने से पहले ठेकेदार भारी भरकम कीमत पर रेत बेच रहे हैं और रोज लाखों रुपए कमा रहे हैं।

रॉयल्टी में दर्जनों रेत घाट हैं, जो बरसात में नदी में पानी आने के कारण से बंद है। वहीं घाट ठेकेदारों ने डंप करने की अनुमति लेकर घाट के ऊपर और आसपास के गांव में रेत डंप करके रखें ताकि उसे बारिश में और जब तक घट बंद रहेगा उसे अधिक कीमत में भेज सके।

ओवरलोड गाडिय़ों की जांच नहीं

नगर से गुजरने वाली सैकड़ों ट्रिप रेत गाडिय़ां चल रही हैं, पर आचार संहिता लागू होने अधिकारी कर्मचारियों कीड्यूटी चुनाव में लगी हुई है। जिसमें व्यस्त होने का नाजायज फायदा रेत माफिया उठा रहे हैं। ओवरलोड गाडिय़ों की ना तो जांच हो रही और ना ही रॉयल्टी की जांच की जा रही है।

चालकों को नहीं दे रहे पर्ची

वहीं अवैध रेत ले जा रहे गाड़ी चालकों ने बताया कि वह डंप रेत लेकर जा रहे हैं। हमें कोई रायल्टी पर्ची नहीं दी जाती है। वहीं ठेकेदार और मालिक के बीच आपास में बात होती ह। तो रेत लोड कर जाते हैं।

लगातार की जा रही कार्रवाई

इस संबंध में खनिज अधिकारी भूपेंद्र भगत ने कहा कि लगातार अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अगर कोई गाड़ी में रायल्टी पर्ची नहीं होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट