बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर। ग्राम चंगोरी में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं जिला मंत्री राजेश केशरवानी ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर संगठन विस्तार पर चर्चा की एवं गांव के वरिष्ठ जनों से संगठन से जुडक़र युवा बजरंगियों के मार्गदर्शन का आह्वान किया।
चंगोरी में पूर्व से ही बजरंगदल का संगठन है, लेकिन बड़े बुजुर्गों का सहयोग न मिल पाने के कारण गांव में बढ़ रहे धर्मांतरण नशापान जुआ सट्टा को रोकने एवं युवाओं को सही मार्गदर्शन देने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसके निमित्त जिला कार्यकारिणी एवं बलौदाबाजार प्रखंड संयोजक विनय फेंकर ग्राम कोयदा विहिप अध्यक्ष दुलेश सेन ग्रामीणों संग बैठक कर संगठन के कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी देकर संगठन से जुडऩे के लिए प्रेरित किया एवं समाज गांव एवं राष्ट्रहित में कार्य करने, युवाओं को गलत कार्यों को करने से रोकने एवं बाहर से आकर गांव में व्यवसाय करने वालों या ग्रामीणों से सम्बंधित जानकारी एकत्रित करने वालों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने में देने की सलाह दी।
बैठक पश्चात् माँ दुर्गा की आरती कर सभी ग्रामीणों को जिला अध्यक्ष ने संकल्प दिलाया कि तन मन धन से राष्ट्र धर्म एवं समाज हित में कार्य करूँगा एवं अपने राष्ट्र धर्म एवं समाज के विरुद्ध उठने वाली आवाजों का दमन करूंगा, सदैव राष्ट्र धर्म समाज की रक्षा के लिए तत्पर रहूंगा एवं हिन्दुओं का अहित नहीं होने दूंगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


