बलौदा बाजार
3.5 टन महुआ लहान और 140 लीटर शराब जब्त
23-Oct-2023 3:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर। आबकारी विभाग बलौदाबाजार ने दो प्रकरणों में बड़ी कार्रवाई की। दो जगहों से 3.5 टन महुआ लहान और 140 लीटर शराब जब्त किया।
पहले प्रकरण में ग्राम घाटमाडवा साबरिया डेरा में महानदी के किनारे भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब निर्मित की जा रही थी। टीम ने जंगल में गड्ढे खोदकर महुआ लाहन को पानी में सडऩे के लिए डाला और उसे छिपाया था। इसमें लगभग 3500 किलो ग्राम महुआ लाहन शामिल था, जिसे बरामद किया गया।
दूसरे प्रकरण में ग्राम भैंसामुड़ा में एक तालाब में भी महुआ लाहन को सडऩे के लिए डाला गया था। यहाँ पर भी कच्ची महुआ शराब बनाई जाती थी। टीम ने वहां पर छह भट्टियों को बरामद किया, जिनमें कुल 140 लीटर कच्ची महुआ शराब और 1500 किलो ग्राम महुआ लाहन था, जो विधिवत नष्ट किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


