बलौदा बाजार

शिवसेना निकालेगी 101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा आज
20-Oct-2023 8:59 PM
शिवसेना निकालेगी 101 मीटर लंबी चुनरी यात्रा आज

भाटापारा, 20 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर निकलेगी चुनरी यात्रा 21 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 3  बजे मां मावली मंदिर तिल्दा से प्रारम्भ होकर  नेवरा  महामाया मंदिर तक  भव्य  101 मीटर चुनरी यात्रा निकाली जाएगी।

यह  यात्रा  तिल्दा नेवरा धर्म सनातन नगरी में प्रथम बार शिवसेना द्वारा निकाली जा रही है।  बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिवसेना पिछले कई वर्षों से धार्मिक आयोजन करते आ रहे हैं। प्रदेश में आचार संहिता लागू है इसलिए जिला प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर 21 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे मावली से चुनरी यात्रा प्रांरभ होगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए मां महामाया मंदिर पहुंचेंगी जहां मां महामाया से प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए दुआए मांगेंगे।


अन्य पोस्ट