बलौदा बाजार

कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
13-Oct-2023 3:01 PM
कलेक्टर-एसपी ने स्ट्रांग रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर।
जिला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने संबधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर ही कार्य करने के निर्देश दिए है। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम, मत पेटी वितरण केन्द्र एवं मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, भवनों में बिजली सुविधा,इंटरनेट कनेक्शन,पानी सप्लाई तथा शौचालय की उचित व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यस्थाए सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन में लगने वाले अधिकारी,कर्मचारी, सुरक्षा संबंधी उपाय और सुरक्षा में लगने वाले फोर्स के लिए कार्य अनुसार अलग-अलग भवनों का चिन्हांकन भी किया गया। 

निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य में आने वाले वाहनों के लिए विधानसभावार पार्किंग व्यवस्था,आगमन एवं निकासी के लिए अलग-अलग रास्तों का भी चिन्हांकन किया गया।
कलेक्टर द्वारा उक्त सभी आधारभूत व्यवस्थाए संबंधित अधिकारियों को समय रहते करने के निर्देश दिए गए,जिससे जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन कार्य संपादित कराई जा सके।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर बीसी एक्का,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे,बलौदा बाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,पीडब्ल्यूडी ईई वर्मा,सब इंजीनियर विभाकर जोशी,सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट