बलौदा बाजार

व्यापम की 15 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा स्थगित
13-Oct-2023 2:59 PM
व्यापम की 15 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा स्थगित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता 9 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के फलस्वरूप 15 अक्टूबर 2023 को अयोजित होने वाले अपेक्स बैंक में सहायक प्रबंधक, कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग, उप प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023(सीबीएएस23) को नियंत्रक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इस भर्ती परीक्षा की तिथि व्यपम द्वारा पुन: घोषित की जाएगी।


अन्य पोस्ट