बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 अक्टूबर। पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा का संगठन के संविधान के अनुरूप, भंवर सिंह साहू निर्वाचन अधिकारी ने आम सहमति से एम आर उपाध्याय, को संयोजक, खुमान सिंह वर्मा को अध्यक्ष, यू आर साहू को सचिव, दया शंकर निषाद को कोषाध्यक्ष,विमला साहू एवं उमा शुक्ला महिला उपाध्यक्ष, दाऊराम वर्मा उपाध्यक्ष, ललित ठाकुर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, प्रमुख, शिवलाल यादव को सह संयोजक के रूप घोषित किया।
संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारणी की गठन कर जानकारी उच्च अधिकारिओ को जल्द ही जारी की जाएगी।
इस आयोजन में एम आर निषाद, प्रभुदास टंडन, भागवत देवदास, आर के देवदास, महेश वर्मा, गणेशराम साहू, हेमवंत जुएल, बाबूलाल साव, मेम यादव, विमल चौरिया, नाथूराम यदु, यू आर वर्मा आत्माराम ध्रुव, डी साहू, अरुण अग्रवाल, आर के शुक्ला, एस के वर्मा, डी एस चौहान, एल आर वर्मा, इन्द्र पाल सिंह, टी आर साहू, बद्री प्रसाद ध्रुव, भागीरथी साहू, आँशुमाला सार्वे की गरिमामयी उपस्थिति में निर्वाचन संम्पन हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सुनील कुमार चेलक ने वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल धोखाधड़ी से संबद्ध के बारे में रोचक ज्ञानवर्धक जानकारी दी। खुमान सिंह वर्मा ने पूर्व में पेंशनरों को निशुल्क 2 तीर्थ यात्रा करा चुके हैं, इसी संकल्प की कड़ी में माह दिसंबर 2023 पेंशनरों को नेपाल यात्रा कराने घोषणा की है।


