बलौदा बाजार

अवैध शराब संग एक गिरफ्तार
11-Oct-2023 9:45 PM
अवैध शराब संग एक गिरफ्तार

लवन, 11 अक्टूबर। अवैध शराब संग एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अति. पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में टीम गठित कर  विशेष अभियान चलाकर मुखबिर सूचना पर वार्ड क्रमांक 13 लवन में रेड कार्यवाही कर आरोपी सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी निवासी लवन के कब्जे से प्लास्टिक के जरकिन व बोतल में रखे कुल 7 लीटर कीमती 1400 महुआ शराब बरामद  किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर  न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 


अन्य पोस्ट